पंजाब: एक साल से खेल रहा था पबजी, बिगड़ा दिमागी संतुलन, घर से लापता

आज के डिजिटल युग में युवाओं में सोशल साइट्स पर गेम खेलने का एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है. वहीं, ऑनलाइन गेम खेलने की लत युवाओं पर कई नकारात्मक प्रभाव भी डाल रही है. सोशल साइट्स पर PUBG गेम खेलने से मानसिक असंतुलन के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब में गुरदासपुर के श्री हरगोबिंद साहिब कस्बे से सामने आया है. जहां गेम खेलने की लत के कारण एक युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक घर से लापता हो गया है.

परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अक्षय कुमार पिछले 1 साल से पब-जी गेम खेल रहा था. गेम की वजह से उसका मानसिक संतुलन लगातार बिगड़ रहा था, जिसके बाद उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं, कल से वह अचानक घर से कहीं चला गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. परिजनों के मुताबिक, युवक ने आखिरी बार अपनी बहन को वीडियो मैसेज में कहा था कि उसके जाने के बाद दुखी न होना.

‘परोस के लोगों ने बताया वह बस में बैठकर गया है’

अक्षय कुमार नाम के शख्स ने आखिरी बार एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था. उसने कहा कि वह कहीं जा रहा है और उसके जाने से कोई दुखी न हो, सभी को आखिरी बार बाय-बाय कह देना. इसके बाद अक्षय के माता-पिता ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी है. वहीं, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

लापता युवक अक्षय कुमार के पिता गुरनाम सिंह ने बताया कि कल जब वह मजदूरी के लिए घर से निकले थे तो उनके बेटे ने उनसे कहा था कि वह काम पर चले जाएं. वह दोपहर करीब 12 बजे उनके पास पहुंच जाएगा, लेकिन उनका बेटा उनके पास नहीं आया. इसके बाद जब उन्होंने घर जाकर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था. तब किसी ने उन्हें बताया कि उनका बेटा बस में बैठकर कहीं चला गया है.

पिता ने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई

इसके बाद जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया तो उसने बताया कि उसके पास अक्षय कुमार का फोन आया है. उसने कहा, ‘मैं ब्यास नदी के पास पहुंच गया हूं. मैं तुम्हें आखिरी बार फोन कर रहा हूं और मैं नदी में शिलांग डालने जा रहा हूं.’ जब उसकी बहन ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने तुरंत फोन काट दिया. इसके बाद पिता की और से इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलने पर पुलिस ने ब्यास नदी के पास जाकर देखा तो उसकी चप्पल वहां पड़ी मिली. युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले 1 साल से पब-जी गेम का आदी हो गया था. वह पब-जी गेम खेलकर पहले ही दो फोन खराब कर चुका था और अब उसने नया फोन खरीद लिया था. गेम खेलने की वजह से उसका मानसिक संतुलन लगातार बिगड़ रहा था, इसलिए उसे डॉक्टर के पास भी ले जाया गया. उसकी दवा भी चल रही थी. अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here