पंजाब में 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल खुलेंगे, सीएम ने जारी किया आदेश

पंजाब सरकार ने मंगलवार को कोविड पाबंदियों में और ढील देते हुए 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं तक की स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि विद्यालयों को दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलने की अनुमति होगी लेकिन केवल उन्हीं शिक्षकों और कर्मियों को विद्यालय पहुंचने की अनुमति होगी, जिन्हें वैक्सीन लग चुका है.

पंजाब सरकार के अनुसार स्कूलों में बच्चे अपने अभिभावकों की मर्जी से ही आएंगे और ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प बना रहेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए है कि अगर कोरोना की स्थिति काबू में रहती है तो बाकी की कक्षाओं को इसी तरह से 2 अगस्त से खोलने की अनुमति पर विचार किया जाएगा.

किस राज्य में क्या है तैयारी?

हरियाणा में करीब तीन माह बाद शुक्रवार से दोबारा स्कूल खुल गए. सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12वीं तके छात्र पढ़ने के लिए पहुंचे. हालांकि पहले दिन स्कूलों में केवल 40 प्रतिशत ही छात्रों की उपस्थिति रही. सबसे पहले स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाया गया और फिर सोशल डिस्टेंसिंग से कक्षाएं लगाई गईं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने की संभावना को खारिज कर दिया. वहीं, मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार राज्य में 11वीं और 12वीं के स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने का ऐलान किया है.

गुजरात में 12वीं कक्षा के स्कूल 15 जुलाई से खुल गए हैं. साथ ही गुजरात 15 जुलाई से स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कॉलेजों को भी फिर से खोले गए हैं. 50% छात्रों को परिसरों में आने की इजाजत होगी.

उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से ही स्कूल खुल चुके हैं लेकिन छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं है. दरअसल राज्य में स्कूल एकेडमिक कार्यों के लिए खोले गए हैं.

पुडुचेरी में 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोला जाना था लेकिन इस फैसले को वापस ले लिया गया है.

बिहार में 6 जुलाई से ही 11वीं और 12वीं के स्कूल 50% उपस्थिति के साथ खोल दिए गए हैं. हालांकि यहां स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाने हैं. सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here