जिले के मुकुन्दगढ़ कस्बे में सोमवार दोपहर को एक दुकान पर टायरों में हवा डालने का कम्प्रेशर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर मुकुन्दगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं दूसरे गंभीर युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मुकुन्दगढ़ निवासी मोहम्मद अली की गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान है। सोमवार दोपहर को जयप्रकाश व एक अन्य कार की रिपेयरिंग करवाने के लिए दुकान पर पहुंचे थे। दोनों युवक कार को दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान के अंदर बैठ गए। इस दौरान टायर में हवा भरने का कम्प्रेशर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग।
धमाके से सहमे लोग, दुकान की पट्टियां टूटी
दुकान में अचानक तेज धमाके की आवाज होने से आसपास के लोग सहम गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कम्प्रेशर फटने से दुकान की पट्टियां टूट गई। घायल को मुकुन्दगढ़ से नवलगढ़ के राजकीय उप जिला अस्पताल रैफर किया गया है।