30 अपराधी, 30 करोड़ की ठगी और एक फर्जी बाबा… जयपुर में दबोचा गया गैंग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइबर ठगी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस साइबर ठगी की वारदातों को रोकने के लिए साइबर शील्ड नाम का एक अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जयपुर वेस्ट पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जयपुर वेस्ट से 30 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में कंप्यूटर और लैपटॉप सहित कई सामनों को जब्त किया है.

राजस्थान में साइबर ठगी की वारदातों को लेकर पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान पूरे प्रदेश में चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत पुलिस समय-समय ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक मामला जयपुर वेस्ट से सामने आया है. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है. पुलिस को पिछले काफी समय से ऑनलाइन ठगी की शिकायत मिल रही थी.

अब तक 30 करोड़ ठगे

इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को भंडाफोड़ किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी अलग-अलग तरह का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते थे. आरोपियों ने अब तक 30 करोड़ रुपये ठगे की बात कही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश अलग-अलग गैंग बनाकर ठगी का कारोबार कर रहे थे. रिहायशी इलाके में इन लोगों ने अपना आफिस बनाया हुआ था. वहीं, पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जो नकली दाढ़ी-मूंछ रखकर लोगों को भविष्य संवारने के नाम पर ठग रहा था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों के पास ठगी की रकम मांगने के लिए सैंकड़ों खाते थे. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here