श्रीगंगानगर में हुआ एक दर्दनाक हादसा,कार में जिंदा जला युवक

श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम कार में एक युवक जिंदा जल गया। उसका बेटा बाल-बाल बचा। बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इतने में 11 हजार KV लाइन गाड़ी के ऊपर आ गिरी और आग लग गई। युवक का गांव पास में ही था। कार के नंबर और रंग से उसकी पहचान हो गई।

सास को लेने के लिए निकला था युवक
11 एमएल निवासी अनिल पुत्र इंद्राज की सास रविवार को उसके गांव आई थी। वह अपनी सास को लेने के लिए घर से गांव 22 एमएल के बस स्टैंड की ओर कार में निकला। उसके साथ उसका पांच वर्ष का बेटा भी था। 22 एमएल के पास पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खेतों के पास बिजली के खंभे से जा टकराई। 11 हजार KV की तार उस पर आ गिरी। इसके बाद आग लग गई। हादसे के दौरान अनिल का बेटा कार का गेट खुल जाने के कारण बाहर जा गिरा। इससे वह बच गया, जबकि अनिल अंदर ही जल गया।

पुलिस के आने पर निकाला शव
हादसे के बाद आसपास के लोग वहां आ गए। जलती कार के पास जाने का साहस किसी में नहीं हुआ। उन्होंने परिजनों और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची चूनावढ़ पुलिस ने कार की आग बुझवाई तथा अनिल का शव कार से निकाला।

बेटा अस्पताल में भर्ती
कार से बाहर गिरने के कारण अनिल का बेटा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूनावढ़ थाने के दल ने मौके पर ही डॉक्टर को बुलवाकर अनिल का पोस्टमाॅर्टम कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here