कोटा में ओडिशा के रहने वाले अभिजीत ने लगा ली फांसी

राजस्थान के कोटा से एक बार फिर से छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. उड़ीसा का रहने वाला युवक 9 महीने पहले ही कोटा आया था, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया है कि प्रशासन के निर्देशानुसार पंखे में हैंगिंग डिवाइस लगा ही नहीं था. पंखे में हैंगिंग डिवाइस लगा होता, तो युवक की जान नहीं जाती. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी करने वाले अभिजीत गिरी (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उड़ीसा का रहने वाला अभिजीत गिरी (18) अप्रैल 2024 से कोटा में रह रहा था. युवक एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था. विज्ञान नगर थाना एसआई अंजलि ने बताया की सूचना मिली अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक नीट के स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

छात्र ने की आत्महत्या

मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने छात्र के परिवार को आत्महत्या की सूचना दे दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी पुलिस का कुछ भी कहना नहीं है. हॉस्टल के वार्डन ने बताया कि छात्र रेगुलर कोचिंग जाता था. परिजनों के आने के बाद छात्र का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जांच में सामने आया है कि पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था.

पंखे में नहीं लगा था हैंगिंग डिवाइस

इससे पहले 08 जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिषेक एमपी के गुना का रहने वाला था और कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था. इस हॉस्टल के पंखे में भी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here