भिवाड़ी में सिगड़ी के धुएं से हादसा, बाप-बेटे समेत तीन की मौत

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के गांव नांगलिया में आग से झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक में दो बाप बेटे और एक इनका रिश्तेदार था। मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे। सूचना मिलते ही सुबह पुलिस भी वहा पहुंच गई। पलिस के वहा पहुंचने पर तीनों जने बेहोशी की हालत में पड़े मिले। पुलिस ने तीनों को भिवाड़ी के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया तीनों की मौत ठंड के कारण हुई लगती है। इनके पास सिगड़ी मिली थी। सिगड़ी से उठने वाले धुएं में दम घुटने के कारण इनकी मौत हुई हो सकती है। अस्पताल लाने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी। 

पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक युवक अंकित और उसके पिता का नाम धनंजय था। तीसरा इनका रिश्तेदार था जो इनके साथ ही वहां सो रहा था। पुलिस के अनुसार मरने वाले धनंजय की उम्र करीब 48 साल तथा बाकी दोनों जनों की उम्र तीस 35 साल थी। पुलिस के अनुसार ये तीनों यहां किसी फेक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे। एक सम्भवना यह भी व्यक्त की जा रही है कि शायद तीनों ने सोने से पहले शराब पी थी, जिसके नशे में इनको पता ही नहीं चला और दम घुटने से इन तीनों की मौत हो गई। 

पुलिस ने परिवार जनों की मौजूदगी में तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास भी कर रही है कि आखिर तीनों की मौत की असल वजह क्या रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here