अजमेर: जनरल स्टोर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय हैं। चोरों के द्वारा अलकनंदा कॉलोनी स्थित जनरल स्टोर के बाहर खड़ी बाइक को डुप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित के द्वारा मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

अलकनंदा कॉलोनी, वैशाली नगर निवासी शोभित सुराना पुत्र पदमचंद सुराना ने बताया कि उसके पिता की बाइक आरजे 01 एसएक्स 9656 उनके निवास स्थान अलकनंदा कॉलोनी नियर राधे-2 जनरल स्टोर के बाहर खड़ी हुई थी। रात 9 बजे के करीब दो अज्ञात व्यक्ति आए और डुप्लीकेट चाबी से बाइक का ताला तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत उनके द्वारा क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बाइक चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें 2 चोर वहां पहुंचे और रेकी करते हुए बाइक में डुप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संगीता के द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here