अजमेर: कार सवार बदमाशों ने खुलेआम गांव की गलियों में घूमकर फायरिंग की

राजस्थान के अजमेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों ने खुलेआम गांव की गलियों में घूमकर फायरिंग की और लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। मामला अवैध माइनिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह गांव की गलियों में निकली गाड़ियां।

दरअसल, जिले के ब्यावर सदर थाने में श्यामगढ़ निवासी एक युवक ने घटना को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फरियादी सुरेश (22) पुत्र भंवरू काठात पुलिस को बताया कि 24 मई की शाम करीब पांच बजे गांव में फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वह घर की छत पर पहुंचा तो देखा कि कारों का एक लंबा काफिला निकल रहा है। कारों में राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल, भरतसिंह और सतीश माहेश्वरी सहित अन्य लोग सवार थे। यह सभी आरोपी ग्राम श्यामगढ़ सरकारी स्कूल के पास माइंस चलाते करते हैं। 

गांव में दहशत का माहौल।

सुरेश ने बताया, इन लोगों के साथ कारों में बंदूक और तलवारें लिए हुए कुछ बदमाश भी बैठे थे जो हवाई फायर कर रहे थे। फायरिंग करने वाले गांववालों को धमकी देते हुए कह रहे थे कि अवैध ब्लास्टिंग भी होगी और अवैध खनन होगा। किसी ने विरोध किया तो उसे गोलियों से भून देंगे। इस पूरे मामले का एक एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों की गाड़ियों का लंबा काफिला और खुलेआम फायरिंग करते बदमाश भी दिखाई दे रहे हैं। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।

फरियादी ने कहा, बदमाशों की दहशत से गांव के लोगों में खौफ है। छोटे-छोटे बच्चे डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बदमाशों ने ग्रामीणों को घर में ही रहने की धमकी दी है। ब्यावर सदर सीआई चैनाराम ने बताया कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए एयरगन का उपयोग किया है। युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here