अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सीएम भजनलाल की दरगाह शरीफ में पेश हुई चादर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की चादर लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा, सदस्य नासिर हुसैन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लेकर अजमेर पहुंचे।

खरगे का सुनाया गया संदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की चादर पेश कर दरगाह में खरगे का संदेश पढ़कर सुनाया गया। संदेश में उन्होंने कहा कि ‘इंतेहाई अकीदत व एहतराम के साथ मैं ख़्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह.) के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है। इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है। चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। 

सीएम भजनलाल की भी पेश की गई चादर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चादर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के द्वारा चढ़ाई गई। उनके साथ महामंत्री जावेद कुरैशी, दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुन्नवर खान, अल्संख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष मुन्शिफ अली खान एवं गुलाम मुस्तफा भी रहे। दरगाह स्थित बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संदेश का वाचन किया गया। इन सभी को दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने कराई ओर सभी की दस्तारबंदी की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश 
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के मौके पर मैं ख्वाजा साहब के समस्त अनुयायियों को अपनी दिली मुबारकबाद पेश करता हूं। ख्वाजा साहब की दुआओं से आपकी जिन्दगी में खुशियां और बरकत आए। ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया। ख्वाजा साहब की मजार पर अपनी ओर से चादर भेजे जाने की खुशी है। इस मुबारक मौके पर मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here