अजमेर:मौत के बाद भी खाते से विड्रोल हुए लाखों रुपए

पिता की मौत के बाद भी बैंक खातों से फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 5 लाख से ज्यादा रुपए विड्रोल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने भाई के खिलाफ मदनगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित को इस बात का पता उस समय चला जब पिता का डेथ सर्टिफिकेट बैंक में जमा कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, शिवाजी नगर, मदनगंज-किशनगढ निवासी विनोद पोद्दार पुत्र सत्यनारायण पोद्दार ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता सत्यनारायण की 20 नवम्बर 2020 को अहमदाबाद में मौत हो गई थी। जिनका मदनगंज स्थित एस.बी.आई. बैंक शाखा स्टेशन रोड, मदनगंज व बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मदनगंज में खाता है। उनकी मृत्यु अहमदाबाद में बड़े भाई महेश पोद्दार के पास हुई थी।

मौत के समय उनके दोनो खातों की चैक बुक, पासबुक व बैंक की सम्पूर्ण दस्तावेज बडे़ भाई पास थे। मौत के बाद पिताजी के फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर करते हुए अलग अलग समय पर दोनो बैंक खातों से कूटरचित व फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर रुपए निकलवा लिए। 2 मार्च को जब वह एस.बी.आई. गया तो उसका भाई महेश पोद्दार मिला। उससे बैंक खातों के बारे में जानकारी मांगी तो देने से मना कर दिया।

जब खातों के स्टॉप पेमेन्ट के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र दिया तो रुपए निकाले जाने की जानकारी हुई। बैंक ऑफ इंडिया से मौत के बाद 13 अगस्त 2021 को 2 लाख, 17 सितम्बर 2021 को 2.50 लाख, 3 नवम्बर 2021 को 50 हजार, 13 दिसम्बर 2021 को 25 हजार, 6 जनवरी 2022 को 16 हजार रुपए फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर करके विड्रोल किया। बिना हस्ताक्षर मैच किए बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से उसके भाई ने ऐसा किया। अत: कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here