राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी में शुक्रवार को एक दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। मलबे में दबे छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य किया जा रहा है। बिल्डिंग गिरने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की जनकारी सामने आई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अब तक की प्राथमिकी जांच में सामने आया है कि अजमेर रोड पर एक दो मंजिला बिल्डिंग थी। शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डालकर उसे कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाया जा रहा था। निर्माण कार्य में लगे मजदूर यहां काम कर रहे थे, इसी दौरान वह ढह गई। अब तक मनोज निवासी कोहड़ा और माया निवासी कोहड़ा, मुन्ना खान निवासी खाईगढ़ पुरानी केकड़ी, संजू निवासी पारा, कैलाश निवासी पारा और सोनिया निवासी गुलाबगांव को मलबे से निकाल लिया गया है। कुछ घायलों को मामूली चोट होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।