अजमेर की आनासागर झील ओवरफ्लो, पानी आने से सड़कें बनी दरिया

राजस्थान के अजमेर जिले में हुई बारिश से शहर की रफ्तार थम सी गई है। भारी बारिश के कारण अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील ओवरफ्लो हो गई, जिसके चलते झील का पानी सड़कों पर आ गया। अजमेर शहर का पॉश इलाका माने जाने वाले वैशाली नगर की सड़कों पर दोनों ओर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कत हो रही है।

अजमेर स्मार्ट सिटी की इन तस्वीरों से प्रशासन के दावों की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद अजमेर शहर के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़के पानी भरने से दरिया जैसी दिखाई दे रही हैं।

Ajmer Weather Today: Roads filled with water due to overflowing of Ajmer's Anasagar lake

अजमेर को भले ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हो, लेकिन इन हालातों को देखकर शहर की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। वैशाली नगर में सड़कों के दोनों ओर भरे पानी में कई गाड़ियां बंद हो गईं। जिसके बाद लोग उन्हें धक्का देकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here