राजस्थान में अलवर परिवहन विभाग के शाहजहांपुर कर संग्रह केंद्र पर छापेमारी के दौरान ट्रक चालकों से अवैध रूप से 12 लाख रुपये वसूले जाने के बाद एक परिवहन निरीक्षक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने आरोपित परिवहन निरीक्षक रविंद्र सिंह भाटी और अन्य को ट्रक चालकों से अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के आरोप में निगरानी पर रखा था।
एसीबी ने अवैध वसूली से संबंधित दस्तावेजों के साथ आरोपितों से 84,000 रुपये और 2.06 लाख रुपये बरामद किए। अधिकारी ने कहा कि टीम को दस्तावेजों के साथ एक बिचौलिए के आवास से 8.85 लाख रुपये भी मिले।
अन्य आरोपितों की पहचान रवींद्र सिंह चौहान, लीला राम, गजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, लोकेश और कैलाश के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपितों की तलाशी ली जा रही है।