अलवर जिले में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद दत्ता सोमवार को अलवर पहुंचे। यहां उन्होंने मिनी सचिवालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से चुनाव तैयारी को लेकर फीडबैक लिया और उसके बाद रेंज में पूर्वी दत्त ने पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में रेंज आईजी उमेश चंद दता ने चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लग चुकी है और आगामी दिनों में आयोजित होने वाली चुनावी रैलियों, वीआईपी के प्रवास, कानून व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव करवाने समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
संयम पूर्वक कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
आईजी उमेश चंद दत्ता ने अधिकारियों को अलर्ट रहकर संयम पूर्वक कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। चुनावी आमसभाओं, चुनाव से संबंधित हर छोटी बड़ी घटना को ध्यान में रखकर सख्ती से कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब, नशीले पदार्थ और चुनाव से संबंधित सामान का अवैध परिवहन रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही आईजी ने गुंडे, निगरानी बदमाश, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को कहा, ताकि चुनाव के समय कोई घटना घटित नहीं हो उन्होंने रात्रि गश्त पूरी मुस्तैदी के साथ करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि प्वाइंट नाका बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।