अलवर: चोरों ने घर में घुसकर आभूषणों और नकदी पर हाथ साफ किया

आजकल रात के समय पंखे और कूलर की आवाज में चोरों की हलचल का पता नहीं चलने के कारण इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बीती रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए अलमारी से नकदी, आभूषण व अन्य घरेलू समान चुरा लिया। घटना के समय परिवार के लोग बाजू के कमरे में ही सो रहे थे। सुबह परिवार के उठने के बाद घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद एनईबी थाना पुलिस को सूचित किया गया। 

एनईबी थाना क्षेत्र के रंजीत नगर में रात को मकान के एक कमरे मकान मालिक, उसकी पत्नी और बेटा सो रहे थे और दूसरे कमरे की कुंडी लगी हुई थी। रात को चोरों ने मुख्य दरवाजे से घुसकर कमरे में रखी अलमारी से 20 हजार की नकदी, सोने की अंगूठी, बाली, चांदी की पाजेब, चुटकियां व अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह घर में बिखरे सामान को देखकर चोरी का पता चला। एनईबी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here