राजस्थान : वुडबॉल चैंपियनशिप में अनीशा ने जीता गोल्ड मेडल

कोटपूतली की अनिशा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुडबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 2 से 6 अप्रैल तक जयपुर की सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें महिला वर्ग में अनिशा ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है।

कोटपूतली के गोरधनपुरा निवासी अनिशा यादव ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने परिवार, क्षेत्र और समाज का नाम देश भर में रोशन किया है। उन्हें यह पुरस्कार कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील शर्मा, वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महासचिव अजय सिंह मीणा एवं ऑल इंडिया वुडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रवीण मानवतकर ने प्रदान किया।

20 वर्षीय अनिशा ने ये उपलब्धि अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अथक परिश्रम से हासिल की है। अनिशा के कोच जितेंद्र यादव कंवरपुरा और मेंटर महेश यादव ने बताया कि एक सामान्य परिवार से आने वाली अनिशा के पिता रामनिवास ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कर्मचारी है। जबकि उनकी माताजी राजबाला देवी गृहणी है। अनिशा वर्तमान में महाराष्ट्र के राष्ट्र संत तुकड़ो जी महाराज विश्वविधालय नागपुर से बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा है। अनिशा की उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

क्या है वुडबॉल खेल

फुटबॉल खेल गोल्फ की तरह खेला जाता है। गोल्फ में होल बने रहते है, जबकि वुडबॉल में गेंद को पास करने के लिए छोटे-छोटे गेट होते हैं। जिसे मेलेट कहा जाता है। यह गेम घास पर या इनडोर में भी खेला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here