राजस्थान में करीब 300 शिक्षा अधिकारियों पदोन्नति के बाद मिली पोस्टिंग

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारियों तथा समकक्ष पदों पर पदोन्नति के बाद करीब 300 अधिकारियों का पदस्थापन (Posting) किया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों के पदस्थापन से विभागीय कार्यों में गति मिलेगी।

पदस्थापन आदेश के अनुसार विभागीय पदोन्नति समिति की गत 26 जुलाई की बैठक की अनुशंसा के आधार पर ग्रुप बी अर्थात संयुक्त निदेशक एवं समकक्ष पद पर 12 अधिकारियों एवं गु्प सी अर्थात उप निदेशक एवं समकक्ष पद पर 32 अधिकारियों का वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरुद्ध वरिष्ठता सह-योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष पद पर पदोन्नत एवं वर्तमान में कार्यरत 253 अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। इन अधिकारियों के पन्द्रह दिन में अपना कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति में इसे पदोन्नति परित्याग माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here