राजस्थान के भीलवाड़ा में नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का असली नाम शाहिद है, सोशल मीडिया पर मनीष सेन नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसने युवती से मीठी-मीठी बातें की और फिर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद कमरे पर बुलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार मामला चार दिन पुराना है। गिरफ्तार आरोपी एक मोबाइल कंपनी का मैनेजर भी है। वह पाली के बांगड़ कॉलेज से संयुक्त महासचिव का चुनाव भी जीत चुका है। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान पूछताछ में कई और खुलासे भी हो सकते हैं।
आरोपी ने भीलवाड़ा के पंचवटी स्थित मकान में मनीष नाम से ही किराए पर कमरा लेकर रखा था। उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी मिला है। साथ ही उसके मोबाइल से छात्रा के कई फोटो भी मिले हैं। पुलिस आशंका है कि आरोपी युवक ने कई और युवतियों को भी इसी तरह प्रेम जाल में फंसाया होगा। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।