राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर विकास को ठप करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के शासन से तंग आ चुकी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी अरुण सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि भगवा पार्टी वल्लभनगर (उदयपुर) और धारियावाड़ (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।
प्रतापगढ़ जिले के धारियावाड़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि इस बार जनता कांग्रेस को आईना जरूर दिखाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य के विकास की दिशा में काम किया, जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने लोगों से कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा करने में नाकाम रही। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ अपराधों में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है।
आदिवासियों पर अत्याचार अपने चरम पर है और राज्य सरकार को इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों को विकास से वंचित कर रही है और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी।