बाड़मेर: नर्सिंग भर्ती में चयन न होने से निराश राणाराम ने मांगी इच्छा मृत्यु

बालोतरा में परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग करने का मामला सामने आया है। सरकारी लापरवाही ने नाराज एक व्यक्ति ने ये मांग रखी है। उसका आरोप है कि CHC कल्याणपुर की लापरवाही की वजह से उसका चयन नर्सिंग भर्ती में नहीं हो पाया। ये उसका अंतिम अवसर था। अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं है इस वजह से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

जानकारी के अनुसार राणाराम पुत्र केसाराम निवासी बालोतरा ने नर्सिंग भर्ती 2023 में आवेदन किया था। उनके पास अनुभव प्रमाण पत्र न होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया। आवेदक का आरोप है कि उन्हें CHC कल्याणपुर में NBSU पर दिनांक 01 अप्रैल 2015 से 30 अप्रैल 2015 तक कुल 29 दिनों का कार्य अनुभव है। इसके बावजूद उन्हें CMHO बाड़मेर की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।

राणाराम का कहना है कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज़, नियुक्ति पत्र, उपस्थिति पंजिका और बैंक खाता विवरण उच्च अधिकारियों और CMHO बाड़मेर को उपलब्ध कराए, लेकिन बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिला। इसी कारण वह नर्सिंग भर्ती 2023 में चयन से वंचित रह गए।

चयन न होने से जीवन संकट में
राणाराम ने बताया कि उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष हो चुकी है और वह इस पद के लिए अब अंतिम अवसर में थे। चयन न होने के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से बार-बार निवेदन किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

इच्छा मृत्यु की मांग
निराश राणाराम ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें 29 दिवस का अनुभव प्रमाण पत्र दिलाया जाए, ताकि उन्हें नर्सिंग पद पर नियमित किया जा सके। यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उन्होंने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
इस मामले में अभी तक CMHO बाड़मेर या किसी उच्च अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। राणाराम के इस दर्दनाक निवेदन ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है। सवाल उठता है कि क्यों एक योग्य व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए इच्छा मृत्यु की मांग करनी पड़ रही है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here