बाड़मेर: शहर को साफ कराने सड़क पर उतरीं आईएएस टीना का दबंग अंदाज

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी आज वहां शहर को साफ करने के लिए सड़कों पर उतर गईं। नवो बाड़मेर अभियान के तहत डाबी ने बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे अहिंसा सर्कल से राजकीय अस्पताल तक की सड़क पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान अभियान देखने के लिए सड़कों पर लोक रुकने लगे तो डाबी ने कहा कि या तो यहां से चले जाइए या फिर सफाई में हाथ बंटाएं। रुकोगे तो यहां सफाई करवाऊंगी।

बाड़मेर में की नई जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर में सफाई की मुहिम छेड़ दी है। वे माइक लेकर शहर की सड़कों पर लोगों से सफाई को लेकर अपील करती नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है। इस दौरान सड़क के किनारे संचालित हो रही दुकानों और ठेला संचालकों को अपनी-अपनी दुकानों के आगे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पाबंद किया, साथ ही दूसरी बार साफ सफाई नहीं पाए जाने की स्थिति में दुकानदारों पर जुर्माना और अस्थाई ठेलों को जब्त करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान अभियान देखने के लिए सड़कों पर लोक रुकने लगे तो डाबी ने कहा कि या तो यहां से चले जाएं या फिर सफाई में हाथ बंटाएं, रुकोगे तो यहां सफाई करवाउंगी।

90 दिन तक चलेगा अभियान
डाबी का कहना है कि किसी भी काम की आदत बनने में कम से कम 90 दिन का समय लगता है शहरवासी जब तक सफाई को अपनी आदत नहीं बना लेते तब तक अभियान जारी रहेगा। ऐसे जब साफ-सफाई आदत बन जाएगी, तब शहर की तस्वीर अपने आप ही बदल जाएगी। डाबी लोगों से अपील करती रहीं कि सफाई करने में कोई शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बाड़मेरवासी अपनी जिम्मेदारी समझें कि ये शहर हमारा घर है और घर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने में शर्म किस बात की?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here