बीकानेर: नौकरी दिलवाने के नाम पर करवा रहे थे जबरन देह व्यापार, 6 महिलाओं को किया रेस्क्यू

कल रात बीकानेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की पॉश कॉलोनी के एक लाउंज से लड़कियों व महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन देह व्यापार करवाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सदर सीओ प्रशिक्षु आईपीएस रमेश के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। 

पुलिस ने मामले में छह महिलाओं का रेस्क्यू कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है। आईपीएस रमेश ने बताया कि जेएनवीसी थाना इलाके में लंबे समय से एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद इस होटल में यह कार्रवाई की गई। 

होटल में एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल के कमरों में बंद करके रखा गया है। इन युवतियों से जबरन वेश्यावृत्ति का काम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया और अंदर बंद लड़कियों व महिलाओं को रेस्क्यू किया। पुलिस को होटल के कमरों से कुल आठ लड़कियां व महिलाएं मिली हैं।

पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गई इन युवतियों में छह भारतीय हैं और दो थाईलैंड की हैं, जिन्हें यहां काम दिलाने के बहाने जबरन वेश्यावृति का काम करवाया जा रहा था। पुलिस ने होटल  संचालक शंकर गहलोत सहित चार जनों को धारा 151 में गिरफ्तार किया, जिसमें सीकर निवासी बाबूलाल सैनी, आरिफ, जाकिर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों व महिलाओं को नारी निकेतन भिजवाया गया है, जहां पुलिस उनसे आज विस्तृत पूछताछ करेगी और फिलहाल रेस्क्यू की गई युवतियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here