बिजली कंपनी बीकेईसीएल की लापरवाही के चलते चार मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। दरअसल कल देर शाम को हुई बारिश के दौरान गंगाशहर थाना इलाके के भीनासर में करंट से झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सत्यनारायण रेगर अपने घर के बाहर बैठा था तभी बिजली का ढीला पड़ा तार उसके ऊपर आ गिरा और वह करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सत्यनारायण की मौत के बाद परिजन 50 लाख के मुआवजे, मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि बिजली कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ। मृतक के चार छोटे बच्चे हैं और वह घर में अकेला कमाने वाला था। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरने पर बैठे रहेंगे। फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और परिजनों से समझाइश की जा रही है।