राजस्थान बॉर्डर पर सस्ते पेट्रोल-डीजल के लालच में हो रही है की ‘कालाबाजारी’

सस्ते पेट्रोल-डीजल के लालच में गांव के गांव ‘पेट्रोल बम’ बन चुके हैं। राजस्थान से सटे चार बॉर्डर हरियाणा, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में यहां से 10 से 11 रुपए सस्ता पेट्रोल व डीजल मिल रहा है। बॉर्डर के आसपास के 80 गांवों में रोजाना 6 लाख लीटर डीजल ट्रकों व ड्रमों में भरकर घर-घर पहुंचाया जा रहा है ताकि बार-बार सस्ता तेल लेने के लिए उन्हें दूसरे प्रदेशों की सीमा में नहीं जाना पड़े।

दैनिक भास्कर की टीम ने 7 दिन तक प्रदेश से सटे हरियाणा, गुजरात, पंजाब और उत्तरप्रदेश की सीमाओं तक 1200 किलोमीटर का सफर तय किया। पेट्रोल-डीजल की तस्करी में जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था। इन बॉर्डर से रोजाना करीब 6 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल हमारे यहां पहुंच रहा है, क्योंकि देश में सबसे अधिक महंगा डीजल राजस्थान के गंगानगर व हनुमानगढ़ में बेचा जा रहा है। जबकि, राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमतें राजस्थान में ही है।

अलवर से तिजारा जाते स्टेट हाइवे किशनगढ़बास के पास मुख्य रोड पर दुकानों पर ऐसे खुलेआम पेट्रोल बिक रहा है। फोटो- धर्मेंद्र यादव

टीम ने राजस्थान से सटे हरियाणा, गुजरात, पंजाब व उत्तरप्रदेश बाॅर्डर पर नजर रखी है। सबसे ज्यादा हरियाणा से पेट्रोल व डीजल की तस्करी की जा रही है, क्योंकि राजस्थान से हरियाणा बॉर्डर की सीमा अधिक लगती है। अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू जिले की सीमा हरियाणा से लगती है। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, सिराेही से भी पेट्रोल-डीजल की तस्करी की जा रही है। इनसे सटे गांवों के तो यह हालात है यहां दुकानों तक में आपको ब्लैक में सस्ता पेट्रोल मिल जाएगा।

उत्तरप्रदेश बॉर्डर : भरतपुर के गांवों में दुकानों पर बेचा जा रहा पेट्रोल-डीजल
उत्तरप्रदेश से सटे भरतपुर के गांवों में दुकानों पर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। शहर से 18 किलोमीटर की दूरी पर ही बॉर्डर है। लोग वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाकर ले आते है। इसके अलावा ड्रमों में पेट्रोल-डीजल भर ले आते हैं। ट्रांसपोर्ट के ट्रकों में डीजल उत्तरप्रदेश बॉर्डर से ही डलवाया जाता है। उत्तरप्रदेश बॉर्डर से सटे पेट्रोल पंप पर रोजाना एक लाख लीटर तेल बेचा जा रहा है, जबकि राजस्थान में मात्र 3 से 5
हजार लीटर ही तेल बिक रहा है। इससे सटे भरतपुर जिले के गांवों के हालात यह है कि यहां दुकानों पर खुले आम ब्लैक में पेट्रोल-डीजल बोतलों में भर कर बेचा जा रहा है।

पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाते हुए।

पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाते हुए।

उत्तरप्रदेश और भरतपुर में भावों का गणित

तेलउत्तरप्रदेशभरतपुरअंतर
पेट्रोल93.54103.339.79
डीजल87.5096.448.94

(19 जून के आधार पर रेट्स)

अलवर: 23 किलोमीटर में एक भी पंप नहीं, बॉर्डर लगते ही 30 से ज्यादा पेट्रोल पंप
भास्कर टीम अलवर में नीमराणा-शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंची। शाहजहांपुर के बाद हरियाणा की सीमा शुरू हो जाती है। यहां हालात कुछ ओर ही थे। नीमराणा-शाहजहांपुर से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक एक भी पेट्रोल पंप नहीं है। वहीं, हरियाणा की सीमा शुरू होते ही 30 से ज्यादा पेट्रोल पंप है। रोज नए-नए पेट्रोल पंप खोले जा रहे है। हैरानी की बात है कि इन पेट्रोल पंप पर सबसे ज्यादा अलवर के लोग ही तेल लेते है। बड़े-बड़े ड्रमों में डीजल भरकर हरियाणा से अलवर ले जाया जा रहा है। आसपास के गांवों में बोतलों में भरकर बेचा जाता है।

हरियाणा में ट्रैक्टर के पीछे ड्रम में तेल लेकर जाते हुए।

हरियाणा में ट्रैक्टर के पीछे ड्रम में तेल लेकर जाते हुए।

हरियाणा और अलवर में भावों में अंतर

तेलहरियाणाअलवरअंतर
पेट्रोल94.22104.3210.1
डीजल87.8597.359.50


पंजाब बॉर्डर : गंगानगर में चोरी छिपे ड्रमों में भरकर ला रहे डीजल
भास्कर टीम ने गंगानगर में पंजाब बॉर्डर पर पहुंची। अबोहर इलाका सीमा पर है। पहले गांव गुमजाल में सीमा से दौ सौ मीटर की दूरी पर दो पेट्रोल पंप है। 12 पेट्रोल पंप कुछ ही दूरी पर है। सीमा पर एक पंप पर ड्रम में डीजल डलवाते हुए देखा। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि पंजाब सीमा से रोजाना पेट्रेाल पंप 50 हजार लीटर पेट्रोल बेचा जाता है। इसके अलावा अन्य पेट्रोल पंप पर भी 15 से 20 हजार लीटर पेट्रोल बेचा जाता है, जबकि राजस्थान में पेट्रोल पंप पर बिक्री मात्र 3 से 5 हजार ही है। ट्रॉले में डीजल भरवा रहे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह राजस्थान के सूरतगढ़ का रहने वाला है। उसने बताया कि वहां के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल दस रुपए तक सस्ता है। वह पंजाब में ही पेट्रोल भरवाता है।

राजस्थान सीमा में आने से पहले बड़े-बड़े होर्डिग्स लगाकर सस्ते तेल का प्रचार किया जाता है।

राजस्थान सीमा में आने से पहले बड़े-बड़े होर्डिग्स लगाकर सस्ते तेल का प्रचार किया जाता है।

पंजाब और गंगानगर में भावों का अंतर

तेलपंजाबगंगानगरअंतर
पेट्रोल98.80108.079.27
डीजल90.39100.8210.43

(19 जून के आधार पर रेट्स)

गुजरात बॉर्डर : सीमा पार से बड़े स्तर पर हो रही तस्करी
यहां पर गुजरात से 8 से 10 रुपए लीटर महंगा तेल है। गुजरात जाने वाले बड़ी संख्या में ट्रकों में डीजल सीमा पार ही डलवाया जाता है। राजस्थान के पेट्रोल पंप सूने पड़े हुए है, जबकि गुजरात के पेट्रोल पंपों पर ट्रकों की लाइनें लगी रहती है। राजस्थान में गुजरात से पेट्रोल लाकर गांवों में बोतलों में भरकर बेचा जाता है। अनुमान के मुताबिक गुजरात में रोजाना डेढ़ लाख लीटर तक पेट्रोल व डीजल बेचा जाता है। राजस्थान के पेट्रोल पंपों पर बुरे हालात बने हुए है। यहां तो केवल 5 से 8 हजार लीटर तक ही बेचा जाता है।

बॉर्डर पर पेट्रोल पंप पर ड्रमों में तेल भरकर बेचा जाता है।

गुजरात से सटे जिलों में अंतर

तेलगुजरातसिरोहीअंतर
पेट्रोल94.56105.5911.03
डीजल94.5098.954.45

हनुमानगढ़ में रोजाना एक लाख लीटर की तस्करी हनुमानगढ़ में भादरा से संगरिया तक बॉर्डर लगता है। यहां चौटाला सहित कई इलाके बॉर्डर के पार है। पंजाब की सीमा में करीब सौ से ज्यादा पेट्रोल पंप है। यहां रोजाना एक लाख लीटर पेट्राेल व डीजल बेचा जा रहा है। इसके अलावा राजस्थान की सीमा में 3 से 5 हजार पेट्रोल-डीजल बेचा जाता है। ट्रांसपोर्ट में ट्रकों में टंकियों को फुल करवा कर ले आते है। वहीं राजस्थान में बाइकों व सामान्य तौर पर सौ व दौ सौ रुपए का ही तेल डलवाया जाता है। बॉर्डर से बड़े स्तर पर तस्करी कर पेट्रोल व डीजल गांवों में लाया जाता है।

किराने की दुकान में पानी की बोतलों में बिक रहा पेट्रोल।

पंजाब और हनुमानगढ़ में भावों का अंतर

तेलपंजाबहनुमानगढ़अंतर
पेट्रोल98.80107.378.57
डीजल90.39100.179.78

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here