ट्रक से टकराकर हाईवे पर पलटी बस, जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की मौत

राजस्थान के नागौर में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों ही छात्रा लॉ यूनिवर्सिटी के थे. नागौर जिले के डेह कस्बे के पास नागौर-लाडनूं नेश्नल हाईवे पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे ये हादसा हुआ. हादसे में एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई. इससे उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए.

घायलों में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही मृतक जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं. घायलों की संख्या दो दर्जन से अ​धिक बताई जा रही है. इनमें से गंभीर घायलों को डेह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्र​शासन के अधिकारी मौके पर व अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस पलटने से मची चीख-पुकार

डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास मंगलवार सुबह-सुबह एक वोल्वो बस पलटी खा गई. इससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. बस पलटने से चीख पुकार मच गई. मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि व आरव के रूप में हुई है. ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं.

घायलों को डेह में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. नागौर लाए गए घायलों में भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव, वृंद्धा आदि शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी पटियाला से वापस जोधपुर लौट रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here