खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटे की मौत, पांच घायल

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहा एक परिवार एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

उन्नाव जनपद के माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव निवासी अशोक कुमार शुक्ल (50) अपनी पत्नी सरलेश देवी (45), पुत्र शिवम (40), पुत्रवधू सोनी (35), भतीजे शोभित शुक्ला (28) निवासी सकूराबाद, उसकी पत्नी सोना (23) और सोना की बहन मोनी उर्फ मोना (22) के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। सोमवार को सभी लोग कार से लौट रहे थे। वाहन चला रहे अशोक कुमार को नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 51.300 के पास झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

हादसे में सभी सात लोग घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सरलेश देवी और उनके बेटे शिवम की मौत हो गई।

शिवम एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। हादसे की पुष्टि करते हुए नसीरपुर इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि घायल मां-बेटे की मौत हो चुकी है और बाकी का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here