न्यायालय के आदेश पर सिरोही जिले के आबूरोड की सदर थाना पुलिस ने एक भाजपा नेता के खिलाफ साढ़े 22 हजार रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा नेता ने परिवादी को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी है। आरोपी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद है।
पुलिस के अनुसार खड़ात आबूरोड जिला सिरोही निवासी राकेश कुमार पुरोहित ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि आबूरोड का रहने वाले सन्नी जैन पुत्र प्रवीण से उसकी पुरानी जान-पहचान और दोस्ती है।
सन्नी ने दोस्ती का हवाला देकर उससे रुपए मांगे थे। उसकी बातों पर विश्वास करते हुए उसने 31 जनवरी को 18000 और 10 मई को 4500 रुपये फोन-पे के जरिए उसके खाते में ट्रांसफर किए थे। सन्नी ने एक महीने के अंदर रुपये लौटाने का वादा किया था।
परिवादी ने तय समय पर रुपये वापस मांगे तो आरोपी सन्नी ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और घर में किसी के बीमारी होने का कारण बताते हुए जल्द देने की बात कही। इसे बाद से सन्नी रुपये लौटाने के लिए उससे इसी तरह की बातें करता रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।