राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा और बिहार में सारण कोपा बाजार में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के त्योहार बारावफात पर सोमवार को निकाले गए जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के वास्तिवक स्वरूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। झंडे के बीच चक्र की जगह इस्लामिक चिह्न चांद और तारे लगाए गए थे। चांद-तारे लगा तिरंगा लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के पुलिस हरकत में आई।
कोटा में पुलिस ने एक नाबालिग और सारण में दो लोगों रकीब पठान व मोहम्मद कैफ अंसारी को हिरासत में लिया है। जिस व्यक्ति ने ऐसा विवादित झंडा उपलब्ध कराया है, उसकी तलाश की जा रही है। उधर, उत्तर प्रदेश में आगरा सदर क्षेत्र स्थित राजपुर चुंगी में एक दोमंजिला घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने की भी सूचना है।
धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि, पुलिस जब पहुंची, तब तक झंडा उतारा जा चुका था। वारां और शाहपुरा में जुलूस को लेकर विवाद – राजस्थान के दो अन्य जिलों बारां और शाहपुरा में बारावफात पर जुलूस को लेकर विवाद हुआ। बारां में मुस्लिम समाज के लोग तय मार्ग के स्थान पर दूसरे रास्ते से जुलूस निकालना चाहते थे। इसे लेकर उनका पुलिसकर्मियों के साथ लंबी बहस हुई। तनाव बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया विरोध
बाद में अधिकारियों के समझाने पर तय मार्ग पर जुलूस निकाला गया। शाहपुरा के जहाजपुर में जुलूस निकालने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरकरार रखी।
यहां दो दिन पहले जलझुलनी एकादशी पर निकली यात्रा पर पथराव किया गया था। इसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है।
हिंदू समाज के लोगों ने घरों पर लगाई पट्टी
भीलवाड़ा में हिंदू समाज के लोगों ने घरों पर लगाई काली पट्टी भीलवाड़ा के सांगानेर में दो दिन पहले गणपति पंडाल पर पत्थरबाजी के विरोध में सोमवार को हिंदू समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और घरों पर काली पट्टी लगाई। लोग अपने घर के दरवाजों पर ताला जड़कर गांव से दो किलोमीटर दूर मंदिर पर भजन-कीर्तन करने चले गए।