परीक्षा से पहले चेकिंग, उतरवा लिए कपड़े… अर्धनग्न होकर लाइन में लगा छात्र

राजस्थान में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित समान पात्रता (सीईटी) परीक्षा में नकल रोकने के लिए पूरी कड़ाई हो रही है. कई जगह तो परीक्षा देने पहुंचे छात्रों से टीशर्ट तक उतरवा लिए गए. वहीं छात्राओं से मंगलसूत्र, क्लीप व अन्य आभूषण भी उतरवाकर परीक्षा केंद्र के बाहर रखवा दिए गए. इसी क्रम में एक तस्वीर सवाई माधोपुर जिले से भी आई है. यहां कई परीक्षार्थी टीशर्ट हाथ में लेकर नंगे बदन परीक्षा केंद्र के अंदर घुसते नजर आए.

तीन दिवसीय सीनियर सैकेण्डरी स्तर की यह परीक्षा राजस्थान में आज से शुरू हुई है. सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा का आज पहला दिन था. यहां बुधवार और गुरुवार को भी परीक्षा होनी है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई. परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सघन की चेकिंग की व्यवस्था थी. इसमें छात्रों के चप्पल जूते और यहां तक कि उनके टीशर्ट तक उतरवा कर चेकिंग की गई.

परीक्षा केंद्र से बाहर उतरवा लिए टीशर्ट

कई छात्रों के तो टीशर्ट उतरवा कर गेट पर ही रखवा लिए गए. इसके बाद यह छात्र नंगे बदन ही परीक्षा केंद्र में जा पाए. पहली पाली में यह परीक्षा दोपहर 2 बजे तक हुई. इसके बाद शाम को 3 बजे से 6 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई. सवाई माधोपुर जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 56 हजार 188 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ भी उतनी ही सख्ती बरती गई.

महिलाओं को भी उतारने पड़े मंगलसूत्र

परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले उनके भी कान से कुंडल, गले से मंगलसूत्र और बालों की क्लीप आदि परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवा लिए गए. सीईटी-परीक्षा 2024 के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को ही मीटिंग की थी. इस मीटिंग में उन्होंने साफ तौर पर कह दिया था कि किसी भी हाल में परीक्षा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम के कड़े तेवर को देखते हुए मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्र पर सख्ती बढ़ा दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here