राजस्थान में दो सप्ताह पीक पर रहने के बाद गिरने लगा कोरोना का ग्राफ

राजस्थान में बीते दिनों लगे सख्त लॉकडाउन और उसकी पालना का ही असर है कि राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आने लगी है। इस सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 104 फीसदी कम हैं। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे है कि विशेषज्ञ जो कोरोना का पीक मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में आना मान रहे थे, वह अब निकल गया है। 26 अप्रैल 12 मई के बीच कोरोना केसों की संख्या 16 से 18 हजार के बीच आ रही थी, 13 से 25 मई के बीच 5 गुना तक कम हो गई।

जयपुर के चारदीवारी एरिया में लॉकडाउन के बाद सूनी पड़ती सड़कें।

राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी डेटा पर नजर डाले तो 12 मई को प्रदेश में 16 हजार से अधिक केस आ रहे थे, जो धीरे-धीरे कम होकर 25 मई को साढ़े तीन हजार पर पहुंच गए। सप्ताहवार केसों की तुलना करें तो 12 से 18 मई तक राज्य में कुल 90,390 नए केस मिले थे और उसके अगले सप्ताह यानी 19 से 25 मई के बीच यह कम होकर 44,196 पर आ गए। जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में 19 जिलों में बीते आखिरी सप्ताह के अंदर एक हजार से भी कम संक्रमित केस मिले हैं। इसी का नतीजा है कि अब प्रदेश के अस्पतालों में स्थिति सुधरने लगी है। इसी कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार जल्द ही चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील देना शुरू करेगी।

12 से 18 मई तक प्रदेश की स्थिति

दिनसंक्रमित केसमौत
12 मई16,384164
13 मई15,867159
14 मई14,289155
15 मई13,565149
16 मई10,290156
17 मई11,597157
18 मई8,398146

जयपुर, जोधपुर में आए सबसे ज्यादा संक्रमित केस
बीते दो सप्ताह के अंदर सबसे ज्यादा केस जयपुर और जोधपुर में मिले है। जयपुर में बीते 14 दिन में कुल 30,123 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि जोधपुर में 9217 लोग पॉजिटिव मिले। हालांकि इन दो सप्ताह में 3 जिले ऐसे भी रहे, जहां एक हजार से भी कम केस मिले। इसमें जालौर में सबसे कम 285 संक्रमित केस मिले। वहीं धौलपुर में 891 और प्रतापगढ़ में 960 लोग संक्रमित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here