कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया दहशत में है। भारत में भी इस वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है। करीब 35 से ज्यादा देशों में कोरोना का ये खतरनाक वैरिएंट पहुंच चुका है। विशेषज्ञों ने भी इस वैरिएंट को अबतक का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट बताया है। वहीं, राजस्थान के एक नेता ने अजीबो गरीब बयान दिया है। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने कोरोना के इलाज को लेकर कहा कि कोरोना भगाने का सबसे आसान तरीका नींबू का सेवन करना है। जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही भाटी ने कहा कि नींबू की दो बूंद से कोरोना चुटकी में भाग जाएगा
महंगाई रोको रैली निकालने पर भड़के भाटी
जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने कांग्रेस की होने वाली रैली को लेकर भी निशाना साधा। 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई रोको रैली निकालने को लेकर बीकानेर कोलायत से सात बार विधायक रह चुके देवी सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक है। जब दिल्ली में परमिशन नहीं दी गई, तो राजस्थान में लोगों को मौत के मुंह में धकेलने के लिए क्यों रैली कर रहे हैं।