राजस्थान के दो जिलों अलवर और धौलपुर में हुए पंचायत चुनाव के लिए आज मतगणना जारी है। अब नतीजे भी आने लगे हैं। अब तक के नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि भाजपा पिछड़ती जा रही है। आज 478 जिला परिषद और 70 पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे आएंगे। नतीजों के मुताबिक, अलवर की रामगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस ने 15 वार्डों में से 11 पर जीत हासिल कर ली है, जबकि भाजपा ने अब तक दो सीट जीती है। बाकी पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं, तिजारा में भी कांग्रेस आगे चल रही है। दो जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।