देशभर में 4 जून को लोकसभा के परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि देश के प्रधानमंत्री पद की बागडोर किसके हाथ होगी। लेकिन इस सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्य नेताओं के साथ मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सत्ता वापसी की कामना कर पूजा-अर्चना की।
बालाजी मंदिर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत बड़े बहुमत के साथ बनने जा रही है
उन्होंने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने मेहंदीपुर बालाजी में भगवान से प्रार्थना की है कि इस हीट वेव से राहत मिले और देश व प्रदेश में अच्छी बारिश हो।