जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर लालसोट के नजदीक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक साथ तीन वाहनों के भिड़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई। अभी कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को मोर्चरी में रखवाकर मामले की पड़ताल जुटी गई है। झापदा पुलिस थानाधिकारी मदन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर संवासा के समीप एक खराब ट्रक को दूसरा ट्रक टोचन करके ले जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे तूड़ी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में इलाज जारी है। खबर लिखे जाने मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
ज्ञात रहे कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे चालू होने के बाद अब तक न जाने कितने सड़क हादसे यहां हो चुके हैं। हाल ही में एक जानवर के बीच रास्ते में आने के कारण कार पलटने से यहां तीन लोगों की मौत हो गई थी और अब यह हादसा हो गया। एक्सप्रेस हाईवे इसीलिए बनाया गया था कि हाई स्पीड वाहनों के कारण दुर्घटनाएं कम हों लेकिन यहां तो किसी न किसी कारण हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन और सरकार को इन मामलों को ध्यान में रखते हुए तुरंत ही कोई ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि इन हादसों से निजात मिल सके।