हिजाब पहनकर नीट परीक्षा देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर में हिजाब पहनकर चार छात्राएं पहुंची थी। काफी समझाने के बाद भी छात्राएं हिजाब उतारने को तैयार नहीं हुई। बाद में कॉलेज प्रशासन ने हार मानकर उन्हें हिजाब पहनकर ही नीट परीक्षा दिलवाई। मामले की जानकारी मिलने पर कई दल भड़क गए। हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दिलवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा की गाइडलाइन सभी के लिए समान है। धर्म विशेष के लिए सहानुभूति नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि रविवार को कोटा के मोदी कॉलेज के सेंटर में परीक्षा देने के लिए छात्राएं आई थी। इन्होंने हिजाब पहने हुआ देखकर गेट पर ही रोक लिया गया और हिजाब उतरने को कॉलेज प्रशासन की तरफ से कहा गया। हालांकि, बहस के बाद मौके पर ऑब्जर्वर को भी बुलाया गया था। उसके बाद ऑब्जर्वर ने उनसे लिखित में लिया कि परीक्षा के दौरान नियमों का उलंघन हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी। छात्राओं से लिखित में लेकर उन्हें परीक्षा में बैठने दिया गया। बंजरग दल के नेताओं का कहना है कि यह नियम के विरुद्ध है। पुलिस और ऑब्जर्वर ने जानबूझकर नियमों का नियमों का उलंघन किया गया है।