धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड की कंचनपुर थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बजरंग दल और गौ रक्षा दल की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी कंटेनर को छोड़कर मौके से भाग गए। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर में से 26 गोवंश मुक्त कराए हैं, जिन्हें गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि इस बीच गौवंश से भरे कंटेनर का बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीछा करते समय तस्करों ने फायरिंग कर दी। जहां बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को पैर में गोली लग गई। फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 12 बजे के करीब गौ रक्षा दल और बजरंग दल के लोगों ने सूचना दी कि कंचनपुर की तरफ एक कंटेनर यूपी नंबर का आ रहा है। जिसमें गोवंश भरा हुआ है। यह गोवंश यूपी के हाथरस और मथुरा मंडी में गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। पुख्ता सूचना पर तुरंत पुलिस ने एक्टिव होते हुए अस्पताल के पास चौराहे पर नाकाबंदी की।
इस दौरान बाड़ी की ओर से आता हुआ कंटेनर दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने के लिए इशारा किया तो उसमें सवार लोग कंटेनर को छोड़कर जंगल में भाग गए। पुलिस ने जब्त कंटेनर में से 26 गोवंश मुक्त कराये हैं, जिनको गौशाला भेजा जा रहा है। वहीं इस दौरान आरोपियों का पीछा करते समय बजरंग दल के कार्यकर्ता तसीमों निवासी शिवप्रताप के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम रवाना की गई है।