बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में शनिवार रात फसल की रखवाली करने गए 35 साल के किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार को किसान जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने किसान की खेतों में तलाश की। हाईटेंशन लाइन के बगल में किसान की लाश पड़ी देख परिजनों के होश उड़ गए। बाद में स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय राधेलाल पुत्र भगवानलाल मीणा फसल की रखवाली करने शनिवार रात खेत पर गया था। रविवार को जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पर तलाश करने पहुंचे, जहां वह मृत मिला। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक राधेलाल खेती-किसानी का काम करता था। उसके परिवार में छह बेटियां हैं। घटना को लेकर मृतक के भाई पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच कर रहे सदर पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मृतक राधेलाल के शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की शिकायत पर बिजली करंट से मौत होना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।