पीएम मोदी की सभा में भिड़ गए थे डीएसपी और सीआई, अनुशासन तोड़ने को लेकर अब सस्पेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे। पीएम की सभा में डीआईजी के सामने ही डीएसपी और सीआई एक दूसरे से भिड़ गए थे। अब झगड़ने वाले डीएसपी विवेक सिंह और इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह को पुलिस मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया है। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। पीएम मोदी की सभा के दौरान डीएसपी विवेक सिंह और इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्रता और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था। इस संबंध में दोनों ने लिखित शिकायत दी थी। जिसके बाद आईजी ने एएसपी अंजना सुखवाल के नेतृत्व में जांच कराने के निर्देश दिए थे। वायरल वीडियो और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान पर दोनों को अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। निलंबन के दौरान विवेक सिंह का मुख्यालय पीएचक्यू और शैलेन्द्र का मुख्यालय डूंगरपुर पुलिस लाइन रहेगा।
क्या है मामला

बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा थी। सभा के दौरान कई जिलों की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। पब्लिक एंट्री वाले गेट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सा लगाया गया था। 

डीआईजी सिक्योरिटी ने कार्यक्रम के बाद रस्सा जमा कराने के लिए डीएसपी विवेक सिंह राव को कहा। राव की पोस्टिंग उदयपुर में अभय कमान में है। राव ने कहा कि सागवाड़ा CI शैलेंद्र सिंह चौहान और आंतरी (डूंगरपुर) थानाधिकारी देवेंद्र सिंह लोकल ही हैं। ये लोग मिलकर रस्सा जमा करा देंगे। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने रस्सा जमा करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गई और दोनों एक दूसरे से भिड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here