राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में 3 सितंबर को निकलेगी पहली कट ऑफ लिस्ट

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त को खत्म हो गई है। अब सभी कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे। राजस्थान के चारों संघटक कॉलेजों महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रेजुएशन के लिए कुल 48000 फॉर्म आए हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में कुल 7000 सीटें हैं।  

12वीं के मार्क्स के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी होगी। इसी के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी में हुई सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि जिन छात्रों के समान अंक होंगे, उनके केस में 10वीं के मार्क्स देखे जाएंगे। और अगर 10वीं में भी मार्क्स समान हुए तो उम्र देखी जाएगी। जो उम्र में ज्यादा बड़ा होगा, उसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here