स्वरूपगंज पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रात में ट्रक चालकों के साथ पत्थरबाजी कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में नेशनल हाईवे पर हो रही लगातार लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करने के उद्देश्य के साथ स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा सिलवाफली, वालोरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी भोजाराम पुत्र देवीया उर्फ देवाराम गमेती भील तथा अशोकुमार पुत्र मंशीराम गमेती भील को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई में रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के साथ कई टीमों का गठन किया गया। टीमों ने पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में चालानशुदा आरोपियों के बारे में पता कर तकनीकी सहायता से इस प्रकार की वारदात करने वाली गैंग का पता किया। वृत सर्कल पिण्डवाड़ा के तीनों थानों की टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को दस्तियाब करने में सफलता प्राप्त की।
पूछताछ में कई घटनाओं की बात सामने आई हैं। आरोपियों से बरामदगी की कारवाई की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इन वारदात को दिया था अंजाम
वारदात-1
प्रार्थी घाटी बाजार, पुलिस थाना भटनी, जिला देवरीया यूपी निवासी आत्मा तिवारी पुत्र शिवमंगल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत 6 मई 2024 की रात में 10 बजे उसने सरहद बनास में अपने ट्रेलर को होटल मुनजीराज पर खड़ा कर होटल के सामने झाड़ियों में शौच के लिए गया था। वहां पर पूर्व में तैयारी के साथ बैठे अज्ञात लोगों ने उसके साथ चाकू से मारपीट कर मोबाइल फोन और नकदी लूट कर ले गए।
वारदात-2
कुशलपुरा, पीएस भीम, जिला राजसंमद निवासी प्रार्थी खीमसिंह पुत्र रूपसिंह रावत ने गत 8 मई 2024 की रात 9 बजे वह अपने टेलर को उडवारिया के पास हाईवे किनारे खडा कर खाना बना रहा था। उस दौरान झाडियो में से अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी करते हुए आए तथा उसके उपर पत्थरबाजी कर टेलर से डीजल चोरी कर भाग गए।
वारदात-3
अजीजनगर, पीएस बालेसर, जिला जोधपुर निवासी मगनाराम पुत्र गेपरराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 मार्च 2024 को उसके ट्रेलर को उडवारिया में हाईवे किनारे खड़ा कर लघुशंका करने के लिए गया था। वापस आकर केबिन में देखा तो ट्रक के केबिन से चार युवक उतरकर भाग रहे थे। केबिन को चेक किया तो उसका मोबाइल और रुपये चुराकर ले गए।