अलवर में लिव-इन पार्टनर की हत्या की आरोपी युवती गिरफ्तार

अलवर  शहर के बुद्ध विहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर लिव-इन में रह रहे साथी की हत्या कर फरार हुई आरोपी युवती को शिवाजी थाना पुलिस ने एनईबी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जहां वह दिवाकरी मोड़ पर किराए से रह रही थी। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर के बुध विहार कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर पूनम जाटव और करण सिंह जाटव लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे।

गौरतलब है कि दोनों में गत 25 जून को झगड़ा हो गया, झगड़े में पूनम ने करण सिंह के सिर पर पूरी ताक़त से डंडा मार दिया। जिसके बाद उसने करण के पिता को फोन कर बताया। करण के पिता ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा और अपने बड़े बेटे दीपक को सामान्य अस्पताल भेजा। अस्पताल में करण की मौत हो चुकी थी, पूनम फरार हो गई थी।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौतम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ उत्तर विकास सांगवान आईपीएस के सुपरविजन एवं थानाधिकारी शिवाजी पार्क रामजी लाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने एनईबी थाना इलाके से हत्या की आरोपी मुलजिमा पूनम जाटव पुत्री अमर सिंह जाटव (25) निवासी खदाना मोहल्ला थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here