राजस्थान में सोने की कीमत

उदयपुर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 47,360.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 43,413.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कल के मुकाबले सोने की कीमत में कोइ बदलाव नहिं आयाा है।

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 62,370.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल सफेद धातु की कीमत 61,960.0 रुपये थी।

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।

हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here