राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जयपुर ग्रामीण में आने वाले तुंगा में भारी बारिश हुई, यहां करीब 187 एमएम बारिश हो चुकी है। जयपुर में अब भी बारिश का दौर जारी है। सबसे ज्यादा बारिश दौसा में दर्ज की गई, यहां 222 एमएम बारिश हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अजमेर, डीडवाना और कुचामन में भी अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजधानी जयपुर के शहरी क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात को बारिश बंद हुई थी लेकिन शुक्रवार सुबह फिर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया, इसके बाद दोहपर होते-होते बारिश तेज हो गई।
बांधों में जोरदार आवक
बांधों में जल भराव की स्थिति की बात करें तो बीसलपुर में 311.90 मीटर का स्तर पार हो चुका है तथा बांध में करीब 10 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से पानी की आवक अब भी जारी है। पानी की जबरदस्त आवक के चलते कालीसिंध तथा पांचना बांध के गेट गुरुवार को ही खोल दिए गए थे।