राजस्थान के जोधपुर हाईकोर्ट ने बुधवार को नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम का पिछले तीन महीने का मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस डॉ. पीएस भाटी की बेंच ने आसाराम के बेटे नारायण सांई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए हैं। जस्टिस भाटी ने निर्देश देते हुए कहा कि वे याचिकाकर्ता नारायण सांई के पिता का जेल प्रशासन द्वारा उल्लेखित गत तीन महीने का मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। इस रिकॉर्ड की एक एडवांस कॉपी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। वहीं अब इस मामले में अब दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी।
रिपोर्ट दो सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी
आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट दो सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे आसाराम का इलाज केरल के अस्पताल या जोधपुर के करवड़ स्थित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अस्पताल में करवाने की गुहार फिर कोर्ट में दोहरा सकते हैं।