निर्दलीय MLA ओमप्रकाश हुड़ला को मिली जान से मारने की धमकी,गहलोत सरकार ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा

दौसा जिले में महवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल करने का मामला सामने आया है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद हुड़ला ने जयपुर कमिश्नरेट के रामनगरिया थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए सायबर सेल तकनीकी पड़ताल कर रही है। फिलहाल 24 घंटे बीतने के बाद भी धमकी भरा फोन करने वाले बदमाशों का पता नहीं चला है।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि जयपुर में मौजूदगी के दौरान ओमप्रकाश हुड़ला को दो दिन से रात को धमकी भरे फोन आ रहे थे। फोन करने वाले युवक विधायक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तब विधायक हुड़ला ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर जानकारी दी। इसके बाद कल रामनगरिया थाने में शिकायत दी।

10 दिन पहले मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

बता दें कि दौसा शहर में जयपुर रोड पर मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने स्थित विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की होटल हुड़ला पार्क पर करीब 17 दिन पहले रात 12:24 बजे एक कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद विधायक हुड़ला ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। तब गृह विभाग ने 10 दिन पहले MLA ओमप्रकाश हुड़ला को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी। उनकी सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here