जयपुर: सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, दो घायल

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड में रावतभाटा मार्ग पर आंवलहेड़ा गांव के निकट दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जो रिश्ते में मामा-भांजे हैं। हादसे में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिन्हें बेगूं के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

दोनों मृतक मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम जिले के रहने वाले हैं। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी उन्नीस वर्षीय अजमेर सिंह खराड़ी तथा बर सिंह की मौत हो गई। हादसे में इनके अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अमरपुर निवासी कैलाश धाकड़ और धनगांव निवासी राधेश्याम माली घायल हो गए।

जिन्हें चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि हादसे में चारों लोग रूप से घायल हुए थे, जिनमें से अजमेर सिंह ने बेगूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा बर सिंह ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here