जयपुर: केंद्रीय मंत्री पर गहलोत का तीखा हमला

राजस्थान ने 25 सांसद जीताकर दिए हैं, राजस्थान का हमारा जलसंसाधन मंत्री बना है। कम से कम एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं। इतनी ही उसकी औकात नहीं है। वह काहे का मंत्री है, जो प्राइम मिनिस्टर को कन्वीन्स नहीं कर सके।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर यह तीखा हमला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोला है। ERCP (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के मुद्दे पर रीजनल कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच हुई तकरार पर अब सियासत गर्मा गई है। अब इस मुद्दे पर गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कड़वाहट बढ़ने लगी है।

रविवार को बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- पीएम का बोला हुआ है शब्द, उसे एक बार अलग कर दो तब भी उसकी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वह पीएम से कहकर एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए कि मेरे राजस्थान का मामला है प्रधानमंत्रीजी, इसको तो करना पड़ेगा। 40 साल का इतिहास उठाकर देख लीजिए, मैं खुद एमपी रहा हूं, आज राजस्थान का नक्शा बदल गया, हमने काम करवाए। इनसे पूछिए 5 साल में इन्होंने राजस्थान के लिए किया क्या है? ईआरसीपी तो इनकी सरकार की बनाई हुई है। पीएम कह रहे हैं हमारी लोक​प्रिय मुख्यमंत्री, अरे उसे मिलने का टाइम तो दो। इनके छह-छह मुख्यमंत्री के दावेदार बन गए हैं।

शनिवार को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर बरसे थे। एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा- केंद्रीय मंत्री को यह ज्ञान नहीं है कि प्रधानमंत्री ने क्या बोला है। प्रधानमंत्रीजी ने पता नहीं क्या देखकर सिलेक्शन किया है इनका? पानी जैसा विभाग इन्हें दिया, सबसे इंपोर्टेंट विभाग कोई मेरी दृष्टि में राजस्थान के लिए होता है तो वह पानी का होता है। जयपुर और अजमेर की सभा के पीएम के टेप सामने आए हैं। इनमें वो साफ तौर पर ईस्टर्न कैनाल के बारे में कह रहे हैं। अब उसके बाद वो राजनीति छोड़ेंगे या क्या जवाब देंगे, वह उन पर छोड़ता हूं। हम क्या मांग करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here