सोशल मीडिया पर नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग इसी तरह गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। गुस्से की वजह भी जायज है…1 महीने पहले तक 70 रुपए किलो बिकने वाला नींबू 400 रुपए तक पहुंच गया है। यानी पेट्रोल-डीजल से भी 3 गुना महंगा। हाल ये है कि लोग किलो के हिसाब से खरीदने के बजाय पीस के हिसाब से नींबू खरीद रहे हैं। भास्कर ने पूरे स्टेट में नींबू के भावों को लेकर सर्वे किया। जोधपुर और जयपुर में सबसे ज्यादा 350 से 400 रुपए किलो भाव हैं। वहीं चितौड़गढ़ में 240 रुपए और काेटा में 250 किलो नींबू बिक रहे हैं। जयपुर की ही बात करें तो एक महीने पहले तक नींबू 70 रुपए किलो था। एक महीने में 330 रुपए तक कीमत बढ़ गई।
खुदरा ही नहीं थोक भावों में भी जबरदस्त उछाल आया है। जयपुर में मार्च में थोक भाव 60 रुपए किलो थे, जो अप्रैल में 250 से 300 रुपए किलो पहुंच गए। इसी तरह जोधपुर में थोक भाव 60 से 320 रुपए पहुंच गए। नींबू की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।