जयपुर: शादी का झांसा देकर युवती से डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म

जयपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 28 साल की युवती ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। आरोपी ने गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवा दिया। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जयपुर निवासी 28 साल की एक युवती ने मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी धनजंय सिन्हा और वो एक कंपनी में जॉब करते हैं। इसी दौरान दोनों में बातचीत होती रहती थी। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने शादी का वादा करके उसके साथ उसने डेढ़ साल तक ज्यादती की। इस दौरान वह पांच महीने की गर्भवती हुई तो आरोपी ने धोखे से अबॉर्शन करवा दिया। 

पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी का दवाब बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here